स्कूल प्रबंधक ने छात्रों को नकल करने के दिए टिप्स

मऊ जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की दाल न गलते देख धंधेबाज एक विधालय के प्रबंधक ने छात्रों को संबोधित कर नकल करने के टिप्स दिए। मधुबन क्षेत्र के इस विद्यालय का प्रबंधक बकायदे हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को संबोधित कर बताया गया, कि आप लोग कैसे नकल करेगे। प्रबन्धक का यह वीडियो हिंदी का पहला पेपर संपन्न होने पर बुधवार को वायरल हो गया। इसमे प्रबंधक ने बच्चों को कॉपी में 100 रुपये डालकर उत्तर पुस्तिका जमा करने की सलाह दी। प्रबंधक की बातों से सपष्ट होता है कि 100 रुपये डालने पर उत्तर पुस्तिका जाचने वाले शिक्षक नंबर दे देते हैं।

वायरल वीडियो के बाबत बात करने पर डीआईओएस राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए, जिसे यही नहीं पता कि वह किसको क्या टिप्स दे रहा। वैसे वीडियो की जांचकर प्रबंधक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


प्रबन्धक का यह वीडियो हिंदी का पहला पेपर संपन्न होने पर बुधवार को वायरल हो गया। इसमे प्रबंधक ने बच्चों को कॉपी में 100 रुपये डालकर उत्तर पुस्तिका जमा करने की सलाह दी। प्रबंधक की बातों से सपष्ट होता है कि 100 रुपये डालने पर उत्तर पुस्तिका जाचने वाले शिक्षक नंबर दे देते हैं।
वायरल वीडियो के बाबत बात करने पर डीआईओएस राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए, जिसे यही नहीं पता कि वह किसको क्या टिप्स दे रहा। वैसे वीडियो की जांचकर प्रबंधक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।