मुसीबत में डरें नहीं, पुलिस को सूचना दें
- जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में अभियान के तहत पुलिस की पाठशाला
रुधौली। मुसीबत में डरें नहीं, पुलिस को सूचना दें। आपको हरसंभव मदद मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन 1090, 181 की सुविधा है। इस पर कॉल कर छात्राएं अपनी परेशानी बता सकती हैं। ये बातें प्रभारी निरीक्षणक रुधौली सुरेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में आयोजित पुलिस की पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पड़ोस या रिश्तेदारी में भी किसी महिला का शोषण हो रहा है तो उसे तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करना चाहिए। अनचाही कॉल, व्हाट्सएप के जरिए अभद्रता की शिकायत भी पुलिस से कर सकती हैं। कहा कि अपराजिता बनने के लिए छात्राओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को अधिकारों व शासन की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य वीके यादव ने कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में अपनी योग्यता सिद्ध कर चुकी है। संचालन विद्यालय की अध्यापिका मीनम पांडेय व सुनीता देवी ने किया। कार्यक्रम में 245 छात्राओं ने शपथ पत्र भरा। इस दौरान उप प्रधानाचार्य चिंतामणि के साथ पीटीसी सदस्य हरी लाल यादव, अध्यापक विजय श्री, आनंद पांडेय, अरुण त्रिपाठी, एनके त्रिपाठी, अनीता रानी, पीके गुप्ता, आरसी यादव, संध्या, ओमप्रकाश, विजय प्रकाश, राजेश तिवारी, एन श्रीनिवास, शंभवी, एके पाल, रंजना, तुफैल अख्तर, रीता पांडेय, एस के त्रिपाठी, धीरेंद्र प्रसाद, शैलेश कुमार, आदि मौजूद रहे।
------
अभियान सराहनीय
छात्रा लकी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में अहम जानकारी मिली। निडरता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
------------------
अधिकारों की जानकारी जरूरी
- छात्रा ऐश्वर्या माथुर ने कहा कि जागरूकता से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं। सभी को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए।
---------
सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण मिले
छात्रा अंजली गुप्ता ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम से छात्राओं का मनोबल बढ़ाता है। आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण हर स्कूल में अनिवार्य किया जाना चाहिए।
------------
अहम जानकारी मिली
- पुलिस की पाठशाला में अहम जानकारी मिली। सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताए गए। अधिकारों की भी जानकारी दी गई।