लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप



 

15 नवंबर को दवा लेने निकला रेंगी गांव का बेचन
शनिवार सुबह सल्टौआ गांव के पोखरे में शव मिला

सल्टौआ/सोनहा। घर से दवा लेने के लिए 15 नवंबर को बस्ती शहर के लिए निकला रेंगी गांव का बेचन लापता था। शनिवार सुबह लोगों ने सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ गांव के पास पोखरे में शव देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। परिजनों ने 17 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सल्टौआ गांव के लोग शनिवार सुबह पोखरे की तरफ निकले थे तो पानी में उतरता शव देखा। जानकारी होते ही भीड़ लग गई। लोगों ने सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर सोनहा पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह और वाल्टरगंज के थानाध्यक्ष विकास यादव ने डोंगी से शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद शिनाख्त थाना क्षेत्र के रेगीं गांव निवासी बेचन प्रसाद (45) के रूप में हुई। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। बताया कि बेचन 15 नवंबर को बस्ती दवा लेने के लिए निकला था। वापस नहीं लौटने पर सगे संबंधियों के यहां भी तलाश की गई। कहीं पता चल सका तो 17 नवंबर को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की।
शराब की दुकान के पास मिली थी बाइक
बेचन की बाइक सल्टौआ मानिकचंद मार्ग पर शराब की दुकान के पास मिली। उसी दिन से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। हालांकि, वाल्टरगंज व सोनहा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी खोजबीन में लगी थी। शराब की दुकानों पर लगे सीसी टीवी के फुटेज के आधार पर एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी थी। सीओ रुधौली जनार्दन दुबे व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनहा पंकज कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
साइड स्टोरी-शव देखते ही फफक पड़े बच्चे
सल्टौआ गांव के पोखरे में मिला पिता बेचन का शव

सल्टौआ। बस्ती शहर दवा लेने निकले पिता 15 नवंबर से घर नहीं लौटे थे। पत्नी व बच्चों को उम्मीद थी कि आज नहीं तो कल आएंगे लेकिन शनिवार को उनका शव पोखरे में मिलने की जानकारी होते ही बच्चे भी घटना स्थल पहुंचे। पिता का शव पहचानते ही चीख पड़े।
पुलिस ने 17 नवंबर को रेंगी गांव के 45 वर्षीय बेचन की गुमशुदगी दर्ज की थी। शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर सल्टौआ पहुंची पुलिस ने शव के पहचान के लिए बेचन के घर सूचना दी। जिसके बाद कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी नर्वदा देवी, दो बेटियों और बेटे का रो रोकर बुराहाल रहा। बेचन का एक भाई राजेश दुबई में कमाता है। बेचन पर ही घर की सारी जिम्मेदारी थी। बड़ी बेटी 21 वर्षीय नीलम जेएनएम के प्रशिक्षण के लिए अम्बेडकर नगर में इसी वर्ष एडमीशन कराई है। बड़ा बेटा 20 वर्षीय शक्ति सूरत में एक कंपनी में नौकरी करता है। तथा छोटी बेटी नेहा (15) कक्षा नौ में तथा छोटा बेटा दुर्गेश (13) कक्षा आठ 8 में पढ़ता है। बच्चों की चीख पुकार पर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।